मायूस तो हूँ वादे से तेरे, कुछ आस नहीं कुछ आस भी है
मैं अपने ख़्यालों के सदके, तू पास नहीं और पास भी है |
हमने तो ख़ुशी माँगी थी मगर, जो तूने दिया अच्छा ही दिया
जिस ग़म को तअल्लुक हो तुझसे, वो रास नहीं और रास भी है |
पलकों पे लरजते अश्क़ों में, तस्वीर झलकती है तेरी
दीदार की प्यासी आँखों को, अब प्यास नहीं और प्यास भी है |
[Composer : Roshan; Singer, Md. Rafi, Production House : Shri Vishwabharthi Films; Director : P.L.Santoshi; Actor : Bharat Bhushan, Madhu Bala]
मैं अपने ख़्यालों के सदके, तू पास नहीं और पास भी है |
हमने तो ख़ुशी माँगी थी मगर, जो तूने दिया अच्छा ही दिया
जिस ग़म को तअल्लुक हो तुझसे, वो रास नहीं और रास भी है |
पलकों पे लरजते अश्क़ों में, तस्वीर झलकती है तेरी
दीदार की प्यासी आँखों को, अब प्यास नहीं और प्यास भी है |
[Composer : Roshan; Singer, Md. Rafi, Production House : Shri Vishwabharthi Films; Director : P.L.Santoshi; Actor : Bharat Bhushan, Madhu Bala]
No comments:
Post a Comment