ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात
एक अंजान मुसाफ़िर से मुलाक़ात की रात
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
हाय जिस रात मेरे दिल ने धड़कना सीखा
शोख़ ज़ज्बात ने सीने में भडकना सीखा
मेरी तक़दीर से निकली वही सदमात की रात
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
दिल ने जब प्यार के रंगीन फ़साने छेड़े
आँखों आँखों ने वफ़ाओं के तराने छेड़े
सोग में डूब गई आज वही नग़मात की रात
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
रूठनेवाली मेरी बात से मायूस ना हो
बहके-बहके से ख़यालात से मायूस ना हो
खत्म होगी ना कभी तेरे मेरे साथ की रात
ज़िंदगी भर नहीं ...
[Composer : Roshan, Singer : Md. Rafi, Production House : Shri Vishwabharthi Films, Director : P.L.Santoshi, Actor : Bharat Bhushan, Madhu Bala]
एक अंजान मुसाफ़िर से मुलाक़ात की रात
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
हाय जिस रात मेरे दिल ने धड़कना सीखा
शोख़ ज़ज्बात ने सीने में भडकना सीखा
मेरी तक़दीर से निकली वही सदमात की रात
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
दिल ने जब प्यार के रंगीन फ़साने छेड़े
आँखों आँखों ने वफ़ाओं के तराने छेड़े
सोग में डूब गई आज वही नग़मात की रात
ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी
रूठनेवाली मेरी बात से मायूस ना हो
बहके-बहके से ख़यालात से मायूस ना हो
खत्म होगी ना कभी तेरे मेरे साथ की रात
ज़िंदगी भर नहीं ...
[Composer : Roshan, Singer : Md. Rafi, Production House : Shri Vishwabharthi Films, Director : P.L.Santoshi, Actor : Bharat Bhushan, Madhu Bala]
No comments:
Post a Comment