तुम न जाने किस जहां में खो गये
हम भरी दुनिया में तनहा हो गये
तुम न जाने किस जहां में ...
मौत भी आती नहीं
आस भी जाती नहीं,
दिल को ये क्या हो गया
कोई शै भाती नहीं,
लूट कर मेरा जहां,
छुप गये हो तुम कहाँ,
तुम कहाँ, तुम कहाँ, तुम कहाँ,
तुम न जाने किस जहां में ...
एक जां और लाख ग़म
घुट के रह जाये न दम,
आओ तुम को देख लें
डूबती नज़रों से हम,
लूट कर मेरा जहां छुप गये हो तुम कहाँ ,
तुम कहाँ, तुम कहाँ, तुम कहाँ
तुम न जाने किस जहां में ...
हम भरी दुनिया में तनहा हो गये
तुम न जाने किस जहां में ...
मौत भी आती नहीं
आस भी जाती नहीं,
दिल को ये क्या हो गया
कोई शै भाती नहीं,
लूट कर मेरा जहां,
छुप गये हो तुम कहाँ,
तुम कहाँ, तुम कहाँ, तुम कहाँ,
एक जां और लाख ग़म
घुट के रह जाये न दम,
आओ तुम को देख लें
डूबती नज़रों से हम,
लूट कर मेरा जहां छुप गये हो तुम कहाँ ,
तुम कहाँ, तुम कहाँ, तुम कहाँ
तुम न जाने किस जहां में ...
[Composer
: S.D.Burman, Singer : Lata Mangeshkar, Producer
: G.P. Sippy, Director : Fali Mistry, Actor : Nimmi]
[Note :This is the 2nd movie of Sahir, the first one being Naujawaan. Sahir got to write only one song for the movie. Other songs are by Rajinder Krishan. Even the casting of the movie mentions Rajinder Krishan only as lyricist]
[Note :This is the 2nd movie of Sahir, the first one being Naujawaan. Sahir got to write only one song for the movie. Other songs are by Rajinder Krishan. Even the casting of the movie mentions Rajinder Krishan only as lyricist]
No comments:
Post a Comment