मरता
है कोई तो मर जाये, हम अपना निशाना क्यों छोड़े
दिलवाले बचाएँ दिल अपना, हम तीर चलाना क्यों छोड़े |
दुनिया तो हमारे सामने हैं, जन्नत का पता क्या हो कि ना हो
जन्नत में छुपी दौलत के लिए, दुनिया का खज़ाना क्यूँ छोड़े ।
[Composer : Khayyam, Singer : Lata Mangeshkar, Director : Ram Maheshwari, Actor : Rajkumar, Satrughan Sinha, Mausami Chaterjee]
दिलवाले बचाएँ दिल अपना, हम तीर चलाना क्यों छोड़े |
मजबूर
ना हो तो इश्क ही क्या, मगरूर ना हो तो हुस्न ही क्या
तुम
हमको मनाना क्यों छोडो, हम तुमको सताना क्यूँ छोड़े |
जो हमको नसीहत करते है,
वो अपना जमाना देख चुके
हम पर
भी जवानी आई है, हम अपना जमाना क्यूँ छोड़े । दुनिया तो हमारे सामने हैं, जन्नत का पता क्या हो कि ना हो
जन्नत में छुपी दौलत के लिए, दुनिया का खज़ाना क्यूँ छोड़े ।
[Composer : Khayyam, Singer : Lata Mangeshkar, Director : Ram Maheshwari, Actor : Rajkumar, Satrughan Sinha, Mausami Chaterjee]
No comments:
Post a Comment