January 30, 2016

हंस ले, गा ले, धूम मचा ले, दुनिया फ़ानी है (जाल-1952) Hans le, gaa le, dhoom macha le, dunia fani hai (Jaal-1952)

हंस ले, गा ले, धूम मचा ले, दुनिया फ़ानी है
कह ले दिल की बात सजन से, रात सुहानी है
कैसी ये जागी अगन
लगी है दिल में लगन
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमां है 
कैसी ये जागी अगन
दूर कहीं इक तारा, करता है ये इशारा
जीत है आज उसी की, जिसने सब कुछ हारा
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमां है 
कैसी ये जागी अगन

दूर नगरिया तेरी, रस्ता है अनजाना
राह में मिलने वाले, राह में छोड़ न जाना
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमां है 
कैसी ये जागी अगन

तोड़ के नाते सारे, चली हूं उनके द्वारे
घर-आंगन से कहियो, अब न मुझे पुकारे
सीने में तूफ़ां है, जलने का अरमां है 
कैसी ये जागी अगन

 [Composer : S.D.Burman , Singer : Lata Mangeshkar;   Producer : Films Arts;  Director : Guru Dutt;  Actor :  Geeta Bali]   
 
 

No comments:

Post a Comment