दिल करता
ओ यारा ! दिलदारा मेरा दिल करता
ऐसा कुछ कर पायें यादों में बस जायेँ
ओ यारा ! दिलदारा मेरा दिल करता
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
हंसे कोई भोली-भाली अपनी भी बातों में
किसी की कलाई आये अपने भी हाथों में
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा |
गम की घटायेँ हों के खुशियों के रेले हों
दोनों से निभाने वाले हम अलबेले हों
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
झलके हमारा लहू कल की बहारों में
अश्कों का तोहफा हो के बट जायें यारों में
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
(Composer: Ravi; Singer : Mahender Kapoor; Producer: B.R.Chopra, Director : Yash Chopra]
ओ यारा ! दिलदारा मेरा दिल करता
ऐसा कुछ कर पायें यादों में बस जायेँ
ओ यारा ! दिलदारा मेरा दिल करता
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
जलती मसालें ले के मिलनी की रातों में
आगे-आगे हम चलें, यारों की बारातों में हंसे कोई भोली-भाली अपनी भी बातों में
किसी की कलाई आये अपने भी हाथों में
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा |
नित नई धूमे मचें, नित नये मेले हों
परियों में घिरे रहें, कभी न अकेले हों गम की घटायेँ हों के खुशियों के रेले हों
दोनों से निभाने वाले हम अलबेले हों
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
हम सा जियाला कोई मिले न हजारों में
मरे चाहे जिये, रहें अगली कतारों में झलके हमारा लहू कल की बहारों में
अश्कों का तोहफा हो के बट जायें यारों में
सदियों जहान में हो चर्चा हमारा
(Composer: Ravi; Singer : Mahender Kapoor; Producer: B.R.Chopra, Director : Yash Chopra]
गजब का गाना जो कि मोहिंदर कपूर साहिब ने बहुत बढ़िया गाया
ReplyDeleteYou forgot the most important information, writer Sahir Ludhianvi
ReplyDeleteB'coz this blog has only the songs written by Sahir :)
Delete