दूर
रह न करो बात, करीब आ जाओ
याद
रह जाएगी ये रात, करीब आ जाओ |
एक मुद्दत से तमन्ना थी तुम्हें छूने की
आज
बस में नहीं जज़्बात, करीब आ जाओ |
[Composer : Ravi, Singer : Md.Rafi,
Producer : Shatrujeet Pal, Director : A.Bhim Singh, Actor : Manoj Kumar,
Sadhna]
सर्द
झोंको से भड़कते हैं बदन में शोले
जान
ले लेगी ये बरसात, करीब आ जाओ |
इस कदर हमसे झिझकने की जरूरत क्या है
इस कदर हमसे झिझकने की जरूरत क्या है
जिंदगी
भर का है अब साथ, करीब आ जाओ |
No comments:
Post a Comment