May 19, 2012

देखो कुछ भी कर लो जीत हमारी है ( नौजवान -1951) Dekho kuchh bhi kar lo jeet hamari hai (Naujawan -1951)

देखो , अरे देखो जी
कुछ भी कर लो जीत हमारी है  ।

ज़ुल्मी नैना वालों,
तुम दामन लाख बचा लो,
हमसे बचना है मुश्क़िल
ये नैनों को समझा लो
जहाँ चलोगे संग चलेंगे
बन कर तुम्हरी छया
बन कर तुम्हरी  छया रे
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ।

तुम ऐसी क़िस्मत लाये
के हम जैसों को पाया
और हम वो क़िस्मत वाले
के तुमने ख़ुद बुलवाया
अरे क्या दाता की देन है
राह में हीरा पाया
राह में हीरा पाया रे
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ।
कहाँ लय के जैहो राम
ज़ुल्मी नैना
ये ज़ुल्मी नैना तेरे
नैनों के मतवाले
धीरे-धीरे ये मन हुआ तेरा सजन
दिन आये मिलन वाले
जीत कहाँ की. हार कहाँ की
दिल खोया दिल पाया
दिल खोया दिल पाया रे

अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है  ।

[Singer : Lata, Kishore; Composer : S.D.Burman; Producer : Kardar Production; Director : Mahesh Kaul; Actor :Nalini Jayant, Prem Nath]


No comments:

Post a Comment